-संस्थान के रजिस्ट्रार ने अज्ञात पांच व छह के खिलाफ दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ। पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज को देखने आए नशे में धुत तीमारदारों ने मंगलवार रात डॉक्टर और स्वास्थकर्मियों से गाली गलौच और मारपीट की। सुरक्षाकर्मियों और महिला कर्मचारियों से अभ्रदता भी की। ट्रामा में तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस को इन लोगों ने अर्दब में लिया। बाद में पुलिस इन्हें थाने ले गई। संस्थान के रजिस्ट्रार व नोडल आफीसर (सुरक्षा) ने पीजीआई कोतवाली में पांच व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।
पीजीआई के ट्रामा की दूसरी मंजिल पर न्यूरो सर्जरी के वार्ड में मरीज असीम चतुर्वेदी भर्ती है। मंगलवार की रात करीब 11:20 बजे विधायक लिखी कार से करीब पांच लोग मुख्य गेट पर पहुंचे। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने इन्हें रोका तो उल्टा गाली गलौच करते हुए धक्का देकर दूसरे मंजिल स्थित वार्ड में पहुंचे। वार्ड के कर्मचारियों ने एक साथ कई लोगों को रात में देख टोका तो गाली-गलौच करने लगे। एक डॉक्टर ने विरोध किया तो उनका मोबाइल छीनकर फर्श पर फेंक दिया। हंगामा बढ़ता देख दूसरे वार्ड के कुछ कर्मचारी बीच बचाव करने आए तो नशे में धुत यह लोग मारपीट करने लगे। पुलिस के समझाने के बावजूद यह लोग बवाल करते रहे। देर रात पुलिस इन्हें थाने ले गई। तब जाकर मामला शांत हुआ।
रजिस्ट्रार ने बताया मंगलवार रात को भर्ती मरीज से मिलने आए तीमारदारों ने डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता, गाली गलौच और मारपीट की है। पांच व छह अज्ञात लोगों के खिलाफ पीजीआई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। यह सभी शराब के नशे मे थे।