लखनऊ । वीरांगना अवंती बाई बाल महिला चिकित्सालय (डफरिन) के 44 वर्षीय बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीजुद्दीन कि आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बाल रोग विशेषज्ञ की मौत से डॉक्टरों में शोक व्याप्त हो गया है। राजधानी के सरकारी अस्पताल में तैनात किसी डॉक्टर की यह पहली मौत है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीजुद्दीन पिछले 14 दिनों से पीजीआई के राजधानी कोविड 19 के अस्पताल में कोरोना संक्रमण से संघर्ष कर रहे थे। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनके इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रखी थी फिर भी, यह बाल रोग विशेषज्ञ कोरोना संक्रमण से नहीं जीत सका और उनका निधन हो गया। कोविड-19 हॉस्पिटल में दो अन्य जनपदों के दो और मरीज की भी कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई ।
डफरिन अस्पताल में तैनात 40 वर्षीय डॉ अजीजुद्दीन ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था , जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज कब है डॉक्टरों के अनुसार उनका संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा था। काफी प्रयासों के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर के परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं। डफरिन अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए जाने-माने डॉक्टर की मौत से सभी बहुत दुखी हैं। डॉक्टर की मौत पर पीएम संवर्ग ने भी शोक व्यक्त किया है। उधर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोरोना वार्ड में बलिया निवासी 69 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा हाई ब्लड प्रेशर की भी शिकायत थी।