न्यूज। अगर आप अपने पार्टनर के साथ चुंबन यानी किसिंग करने के शौकीन हो तो यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मनुष्य की लार में छुपे रहने वाले साइटोमेगालोवायरस आमतौर पर नुकसान दे नहीं होते हैं लेकिन यदि इनका संक्रमण गर्भावस्था में लग जाए तो यह काफी खतरनाक हो जाते हैं यहां तक कि यह गर्भस्थ शिशु को गंभीर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं या फिर उसके बहरेपन से लेकर सेरेब्रल पाल्सी जैसे पैदाइशी गड़बड़ियों का कारण भी बन सकते हैं ।
यूनिवर्सिटी आफ लीड्स के शोधकर्ताओं का मानना है कि पुरुष से महिला में उक्त वायरस उस वक्त पहुंचता है जब चुंबन यानी किसिंग किसी प्रकार ज्यादा देर हो और ऐसी स्थिति में एक दूसरे की लार एक दूसरे के मुंह में आना-जाना जारी हो यह स्थिति खासतौर पर उस वक्त पैदा हो जाती है ।
जब पुरुष की लंबाई महिला से ज्यादा हो ऐसी हालत में पुरुष की लार का बहाव महिला की ओर तेजी से और अधिक मात्रा में हो जाता है, लेकिन यदि महिला एक ही व्यक्ति के साथ चुंबन का आदान-प्रदान लगभग 6 महीने तक करती रहती है, तो उस वायरस के प्रति इम्यूनिटी बढ़ जाने से महिला को उससे अधिकतम सुरक्षा प्राप्ति होने लगती है। जब तक उसके गर्भवती होने का समय आता है। तब तक उसकी उम्र इतनी मजबूत हो जाती है कि गर्भस्थ शिशु को इंफेक्शन होने की आशंका काफी कम हो जाती है, वैज्ञानिकों का मानना है कि किसी भी समझ बूझ कर करना चाहिए। उस वक्त विशेष ध्यान रखना चाहिए, जब सामने वाला व्यक्ति किसी संक्रमित बीमारी के चपेट में होने की संभावना हो।