ध्यान दीजिए …इस कारण बच्चों में बढ़ रहा कैंसर

0
226

वायु प्रदूषण, चूल्हे का धुआं व परोक्ष धूम्रपान बढ़ा रहे बच्चों का कैंसर : डॉ सूर्यकान्त

Advertisement

लखनऊ। ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन, लंग केयर फाउंडेशन और डॉक्टर फॉर क्लीन एयर के तत्वावधान में शनिवार को केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के रयान बसेरा रूम नंबर – एक में अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने कैंसर पीड़ित बच्चों के तीमारदारों को कैंसर की बीमारी के बारे में जागरूक किया।

डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि किस तरह से हम कैंसर जैसी बीमारी से बच सकते हैं । उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण एवं परोक्ष धूमपान के कारण अधिकतर बच्चों में कैंसर जैसी बीमारी जन्म लेती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ सावधानियों को यदि हम ध्यान में रखें तो काफी हद तक कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, जैसे चूल्हे का धुआं , बीड़ी सिगरेट का धुआं. फैक्ट्री का धुआं आदि ।
यदि हम वायु प्रदूषण से अपने बच्चों को बचाकर रखते हैं तो उनमें कैंसर जैसी बीमारी होने की संभावना बहुत कम होती है।

डॉ. सूर्यकान्त ने यह भी बताया कि जो कैंसर मरीज बहुत निर्धन हैं और वह अपना इलाज सुचारू रूप से नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे वह निशुल्क इलाज करा सकते हैं, जैसे आयुष्मान योजना, विपन्न योजना आदि। उन्होंने बताया कि यदि किसी को बुखार आना, गांठे होना, घाव होना, भूख कम लगना , वजन तेजी से कम होना इत्यादि कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं। यदि ऐसे लक्षण किसी में भी दिखते हैं तो उसे शीघ्र डॉक्टर को दिखाएं और जांच कराएं।
कार्यक्रम में डॉ.अभिषेक शुक्ला, डॉक्टर फॉर क्लीन एयर के नवीन पांडे, स्वर्णिमा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापिका सपना उपाध्याय ने बताया कि संस्था 20 वर्षों से कैंसर पीड़ितों के लिए कार्यरत है और उनकी हर तरह से मदद कर रही है।

Previous articleघर के खाने से नियंत्रित रह सकती है पाइल्स: डा .अरशद
Next articleथ्रोम्बो इलास्टोग्राफी सर्जरी में ब्लीडिंग रोक करने तय करेंगी दवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here