KGMU में छत से मरीज जा रहा था कूदने, कर्मचारियों ने बचाया

0
961

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के निजी वार्ड की छत पर चढ़कर एक शख्स ने नीचे कूदने की कोशिश की। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने शख्स को बचा लिया।
जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

पकड़े गये मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज हो रहा है। केजीएमयू के सर्जरी विभाग के सामने प्राइवेट वार्ड की बिल्डिंग मौजूद है। इस बिल्डिंग की छत से कल एक शख्स कूदने की कोशिश कर रहा था जिसे समय रहते वहां मौजूद कर्मचारियों ने बचा लिया।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह ने बताया है कि यह घटना सोमवार सुबह की है। ट्रामा सेंटर की तरफ से एक शख्स घूमता हुआ सर्जरी विभाग की तरफ आ गया था, इसके बाद वह जिस परिसर में प्राइवेट वार्ड बना है। उसकी इमारत पर युवक ने चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों और पुलिस की मदद से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। वह कहां से आया और वह क्यों इमारत पर चढ़कर छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Previous articleइस पोर्टल पर टीकाकरण का पंजीकरण करा सकते हैं अभिभावक
Next articleइमरजेंसी में व्यवस्था के साथ व्यवहार भी डाक्टर व स्टाफ सुधारें : प्रो.सी एम सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here