KGMU : जांच में अग्रणी भूमिका मे है पैथालॉजी विभाग

0
635

 

Advertisement

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग द्वारा हिस्टोपैथोलॉजी, साइटो पैथोलॉजी, लिम्फोमा ल्यूकेमिया लैब, न्यूरोपैथोलॉजी और केमिकल पैथोलॉजी लैब जैसी विभिन्न सुविधाओं के साथ निदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विभाग इस कोरोना संक्रमण महामारी काल मे भी लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। हेमाटोलॉजी लैब में 950 बोन मैरो एस्पिरेट, 800 ट्रेफीन बायोप्सी, 100 लिम्फ नोड बायोप्सी, 700 एलएल काउंट, 212 लिम्फ नोड एस्पिरेट, 1148 सी.बी.सी., 140 ल्यूकेमिया और लिम्फोमा, पीएनएच विश्लेषण और 1200 एच.पी.एल.सी. परीक्षण किए गए।

 

इसके अलावा कोविड-19 पैथोलॉजी प्रयोगशाला में विभाग द्वारा एक ही स्थान में सभी प्रकार की रक्त जांच जैसे बायो केमिस्ट्री, हेमटोलॉजी,, सीरोलॉजी और इंफ्लेमेटरी टेस्ट मार्कर प्रदान की जा रही हैं। इस लैब की रिपोर्ट 2 से 3 घंटे के भीतर आ जाती है और इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपचार करने वाले चिकित्सक के साथ साझा की जाती है।
हमारे प्रयोगशालाओं में लगभग 70,000 कोरोना पॉजिटिव, संदिग्ध रोगियों का परीक्षण किया गया। इन जांचों के लिए मरीजों से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया और कुल खर्च के.जी.एम.यू. द्वारा किया गया था।

Previous article अनिवार्य सेवानिवृत्ति का पुरजोर विरोध करेगा परिषद
Next articlePrime Minister’s birthday पर टीबी से पीड़ित बच्चों को लिया गोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here