लखनऊ। रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय की पैथालॉजी में मशीन खराब होने से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। मरीज बताते हैं कि पिछले तीन से मशीन की खराब बतायी जाती है लेकिन कब बनेगी इसका सटीक उत्तर देने वाला कोई नहीं है। डाक्टर संगीता टंन्डन ने बताया कि मशीन बनाने के लिए कार्यदायी कम्पनी में ईमेल भेजा जा चुका है और जाँच के लिए मरीजों को 112 नम्बर कक्ष में नोडल कलेक्शन सेन्टर भेजा जा रहा है।
Advertisement
श्रृंगार नगर के बीडी शर्मा और बुद्धेश्वर कालोनी निवासी रबिता पाण्डेय का कहना है कि डाक्टर को दिखाने के बाद बुधवार लाइन लगायी लेकिन जांच नहीं हो पायी। नोडल कलेक्शन सेन्टर की पैथालॉजी में पूर्वाह्न 11 बजे की सैम्पल लेने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति में गुरुवार को दो घण्टे लाइन लगाने के बाद नम्बर आया।