लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज का प्रथम स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. रविकांत ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ डाक्टरों के साथ मिलकर काम करता है तथा मरीज के उपचार में अहम भूमिका निभाता है। इनका प्रशिक्षण बहुत उच्चकोटि का होना चाहिए, क्योंकि पैरामेडिकल स्टाफ सर्वप्रथम किसी मरीज के इमरजेंसी में उसके पास होता है अगर वो अच्छी तरह से प्रशिक्षित न हो तो इससे मरीजों को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस मौके पर उन्होंने 12 विभिन्न पैरामेडिकल कोर्स के टापरों को सम्मानित भी किया गया।
विशिष्ट अतिथि हिन्द मेडिकल कालेज की प्राचार्य प्रो. बीना रवि ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ हिलर की तरह कार्य करता है। यह प्रोटोकाल के तहत भी कार्य करते है। इनको अपने आप पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए आैर यह विश्वास तभी आ सकता है जब उनका प्रशिक्षण उच्चकोटि का हो। अधिष्ठाता पैरामेडिकल संकाय प्रोफेसर विनोद जैन ने कहा कि छात्रों को अपने विषय के साथ, कम्यूनिकेशन स्किल, अंग्रेजी की क्लासेज तथा कम्प्यूटर क्लासेज आदि भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सम्पूर्ण विकास हो सके।