लखनऊ। कोविड -19 (कोरोना वायरस) की पाजिटिव मरीज महिला डाक्टर को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डाक्टरों ने स्वस्थ करने में सफलता प्राप्त कर ली है। लखनऊ क्षेत्र की पहली पॉजिटिव मरीज के रूप में भर्ती इस महिला डॉक्टर को शनिवार को डिस्चार्ज कर गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों के अनुसार उसकी दोबारा की गयी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। फिलहाल डिस्चार्ज महिला डाक्टर को अभी वह दो सप्ताह तक घर में आइशोलेशन में रहने का परामर्श दिया गया है।
बताते चले कि कनाडा के टोरंटो शहर की रहने वाली महिला डॉक्टर अपने पति के साथ आठ मार्च को गोमती नगर में रिश्तेदारों के यहां आयोजित कार्यक्रम में आयी थी। तबियत बिगड़ने पर कोरोना के लक्षण लगने पर जांच करायी गयी थी। जहां कोरोना पाजिटिव की पुष्टि के बाद 11 मार्च को महिला डाक्टर को कोरोना मरीजों के इलाज का नोडल सेंटर केजीएमयू के आइशोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। विशेषज्ञ डाक्टर डी. हिंमाशु ने बताया कि महिला डाक्टर का इलाज डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले करायी गयी जांच रिपोर्ट में महिला की जांच पॉजिटिव आयी थी, लेकिन बृहस्पतिवार शाम की जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी। इस पहली रिपोर्ट के बाद 24 घंटे में दोबारा जांच करायी, तो वह भी निगेटिव आयी।
डाक्टरों की टीम ने अन्य महत्वपूर्ण जांच कराने के बाद शनिवार की दोपहर बाद डाक्टर महिला मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी वह घर पर करीब 15 दिन तक एकांतवास में रहेंगी। इसके बाद डाक्टरों की टीम दूसरे कोरोना पाजिटिव मरीज पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। यह मरीज भी महिला डाक्टर का करीबी रिश्तेदार ही है। इसको भी कोरोना पाजिटिव कु छ दिन मिला था। इलाज कर रहे डा. डी. हिमांशु ने बताया कि इस मरीज की भी जांच रिपोर्ट निगेटिव आना शुरू हो गयी है, लेकिन अभी कु छ कहा नहीं जा सकता है। अगर नियमानुसार इसकी भी सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो यह मरीज भी अगले हफ्ते डिस्जार्च कर दिया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.