लखनऊ। पीजीआई के निदेशक व कैंसर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक डा . आर के धीमन को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ आर के धीमन ने वर्ष 1983 में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से एमबीबीएस, एमडी की डिग्री ली। उसके बाद वर्ष 1991 में पीजीआई में गैस्ट्रोलॉजी डी एम की डिग्री हासिल की।
चंडीगढ़ में हेपेटोबेलोरी विभाग में तैनाती के दौरान डॉ. धीमन को हेपेटाइटिस सी को कंट्रोल करने का अभियान चलाया। पूरे देश में गंभीर बीमारी के खिलाफ अभियान चलाने में डॉक्टर धीमन को श्रेय जाता है। डॉक्टर डॉक्टर धीमन वर्तमान में पीजीआई के निदेशक होने के साथ ही कैंसर संस्थान के कार्यवाहक निदेशक भी हैं। वह केजीएमयू के भी कुछ समय तक कार्यवाहक कुलपति रह चुके हैं।
।
डा धीमान को कई नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है और उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी डॉक्टर बी सी राय नेशनल अवार्ड से सम्मानित कर चुकी हैं।