न्यूज। गुजरात के सूरत में रविवार को अपनी तरह के अनोखे ‘पाद” मुकाबले का आयोजन किया गया । इस मुकाबले में भाग लेने वालों को ”सबसे लंबी””, ”सबसे धमाकेदार”” आैर ”सबसे संगीतमय”” पाद छोड़नी थी। देश में पहली बार हुए पदेड़ुओं के इस मुकाबले में तीन श्रेणियों में ट्राफियां दी जानी थी आैर तीनों श्रेणियों के मुकाबले का नामकरण कुछ इस तरह से किया गया था, ” ”सबसे लंबी पाद ट्राफी””, ”सबसे धमाकेदार पाद ट्राफी”” आैर ”सबसे संगीतमय पाद ट्राफी”।
लेकिन मजे की बात यह है कि सारे पदेड़ुओं को ऐन मौके पर शर्म आ गयी आैर मुकाबले में आखिरी में केवल तीन पदेड़ू ही उतरे ।आैर ये भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए । मुकाबले के मानदंडों पर खरा नहीं उतरने के कारण किसी भी पदेड़ू को ट्राफी नहीं दी जा सकी। देश में बतायी जा रही अपनी तरह की यह पहली प्रतियोगिता विफल साबित हुई क्योंकि इसमें हिस्सा लेने वाले तीन प्रतियोगी पाद नहीं छोड़ पाये आैर उनकी ‘हवा” निकल गयी। केवल तीन ही जांबाज ऐसे थे जो हमेशा ही हंसी मजाक का विषय बनने वाले ‘पाद’ से जुड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शर्म छोड़कर हिम्मत दिखाते हुए आगे आए थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.