लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कोविड विशेषज्ञ, कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेसडर एवं केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत को इलाहाबाद नर्सिंग होम एण्ड प्राइवेट प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने स्वर्गीय डॉ. अंजू गुप्ता ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया है। डॉ. अंजू गुप्ता प्रयागराज की सुप्रसिद्ध सर्जन थीं। जीवन के अंतिम दस वर्षों में वह रोटरी क्लब एवं आध्यात्मिक रूप से प्रवृत्त थीं और ब्रह्माकुमारीज से जुड़कर समाजिक सेवा करती रहीं। वह लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहतीं थीं। वह बहुत साहसी थीं और हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाती थीं, महिला उत्थान की चिंता करती थीं, गर्मजोशी और विनम्रता से भरी थीं।
उनकी मृत्यु वर्ष 2021 के बाद इलाहाबाद नर्सिंग होम एण्ड प्राइवेट प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ने पहले ओरेशन की शुरुआत की और डॉ. सूर्यकांत को स्वर्गीय डॉ. अंजू गुप्ता ओरेशन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। डॉ. सूर्यकान्त का यह 18वॉ ओरेशन अवार्ड है, इससे पहले भी कई ओरेशन एवार्ड कोविड, लंग कैंसर, सांस रोग, टीबी रोग, एलर्जी, अस्थमा आदि के क्षेत्र में प्राप्त हो चुके हैं।
डॉ. सूर्यकान्त को ’’डॉक्टर ऑफ साइंस (डी.एस.सी.)’’ की (मानद उपाधि) से भी सम्मानित किया जा चुका है।