लखनऊ । कोरोना क बढ़ते संक्रमण के कारण पीजीआई का राजधानी कोविड 19 हॉस्पिटल फुल हो गया है। यहां पर मौजूद 210 बिस्तर मरीजों से भर गए हैं। संजय गांधी पी जी आई का कहना है कि यहां अब वही मरीज लिए जायेगे । जिनको स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण का लेबल निर्धारित करके भेजेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां से भेजे गए कोरोना के मरीज के संक्रमण के लेवल किस स्टेज में हैं और उन्हें किस अस्पताल में भर्ती के लिए आदेश देगे ।
Advertisement
यहां के अस्पताल में जिले की एम्बुलेंस उन्हें पहुंचाएगी। राजधानी अस्पताल कोविड 19 में तैनात चिकित्सक कोरोना के संक्रमण की रिपोर्ट का स्टेज तथा उनको और कौन कौन सी बीमारी है। उस पर चिकित्सक राय मशविरा नोडल आफीसर डॉ आर के सिंह और तैनात डाक्टर लेवल वन टू थी के स्टेज तय होने पर ही भर्ती लिया जायेगा।