लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती मरीज की मौत के बाद भी उसके नाम पर ऑनलाइन सामान व मंहगी दवाएं मंगाने का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद विभाग ने आनन-फानन में जांच कराने का दावा कि या है। बताते चले कि कुछ महीने पहले भी ऑनलाइन अधिक शुल्क जमा करने में हजारों रुपये की गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग में मोहम्मद अजीम (69) को 14 अप्रैल को ओपीडी में दिखाने आया था। यहां उसकी हालत गड़बड़ देखने के बाद भर्ती कर लिया गया। 15 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद विभाग ने परिजनों को अस्थाई मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था।
बताया जाता है कि 26 अप्रैल को इस मरीज की मौत के बाद भी उसने नाम पर दो सर्जिकल गाउन की इंट्री की गई है। विभागीयू सूत्रों की माने तो इस मरीज के नाम ऑनलाइन मंहगी दवा भी लिया गया है। विभाग का तर्क है कि यह आनलाइन फीडिंग में गलती हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से 11 दिन बाद मोहम्मद अजीम के नाम पर दो सर्जिकल गाउन की इंट्री कर दी गई। इसी तरह से मंहगी दवाओं की भी इंट्री कर दी जाती है। इस तरह सरकारी कोटे से आने वाली महंगी दवाओं और अन्य सर्जिकल आइटम को खपाया जा रहा है। फिलहाल कार्डियोलॉजी के मीडिया प्रवक्ता डा. अक्षय प्रधान का तर्क है कि इंट्री करने में आपरेशन ने गलती की होगी। मामले को सोमवार को देखवाया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















