लखनऊ। हर सात लोगों में एक व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित है। यह चौकाने वाला तथ्य शोध में पाया गया है। यह बात डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान के मानसिक रोग विभाग के प्रो. ए क्यू जिलानी ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दी।
निदेशक प्रो. सोनिया नित्यानंद ने क हा कि कोरोना संक्रमण काल में बीमारी के अन्य समस्याओं से संघर्ष करते हुए लोगों का तनाव व एंजाइटी बढ़ गया है। इसके लिए वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए योग व व्यायाम को नियमित जीवन में शामिल करना चाहिए। निदेशक ने कहा कि तनाव से स्वयं को दूर करते हुए दूसरे को तनाव न देना है। मेंदाता हास्पिटल के प्रो. एके ठक्कर ने कहा कि बुजुर्गो में डिमेंशिया होना सामान्य होता जा रहा है। इस बीमारी में याददाश्त जाने के साथ ही मरीज के व्यवहार में भी परिवर्तन आ जाता है। ऐसे में इलाज के साथ ही मरीज का ध्यान रखना भी आवश्यक है। मेडिसिन विभाग के डा. विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में योग व व्यायाम नियमित करना चाहिए। ध्यान योग करने से मानसिक बीमारियां कम होती है।
इसी प्रकार उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष परामर्शदाता के रूप में मनोचोकित्सक लतिका मंधानी उपस्थित थीं। सुश्री मंधानी ने एक पावर प्रेजेंटेशन के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए इस बीमारी के कारणों एवं निवारण संबंधी उपायों से अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक अवस्था में पता होते ही इस रोक का तत्काल उपचार करा लेना चाहिए ताकि यथासमय रोगी रोगमुक्त हो सके साथ ही उन्होंने लोगों को अपनी जीवनचर्या में सुधार लाया जा सकता है।
मंडल रेल प्रबंधक ने इस विषय में अवगत कराया कि रेलकर्मियों को इस रोग के प्रति जागरूक कराने हेतु इस दिवस का विशेष महत्त्व है ,क्योंकि रेलवे की जटिल ,दुरूह एवं अविराम कार्यप्रणाली का प्रभाव रेलकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है तथा इस दिवस के द्वारा रेलकर्मी इस रोग के प्रति जागरूक होते हुए मनोचिकित्सकों के परामर्श तथा सुझावों का लाभ उठाकर अपने को इस रोग से बचाते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता से अपना रेल कार्य कर सकते हैं। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुमार उमेश, अन्य विभागाध्यक्ष ,एन.आर.एम.यू. के मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा,मंडल मंत्री आर. के.पाण्डेय सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।