लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सोमवार को कृष्णा नगर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान में अंबेडकर नगर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई । केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर ने बताया कि कृष्णा नगर निवासी 69 वर्षीय पुरुष मरीज को 11 जुलाई को भर्ती कराया गया था।
Advertisement
मरीज को कोरोना संक्रमण के साथ डायबिटीज और मानसिक अवसाद की बीमारी भी थी। उन्होंने बताया मरीज संक्रमण की वजह से एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में चला गया था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा लोहिया संस्थान में भी अंबेडकर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।