लखनऊ. स्वाइन फ्लू से 2 दिन में दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई . दोनों ही महिलाओं की मैच्योर डिलीवरी होने वाली थी. मंगलवार को क्वीन मेरी अस्पताल की एक और गर्भवती महिला की मौत हो गई. यह महिला कल भर्ती हुई थी और इसको स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया था. राजधानी में स्वाइन फ्लू के लगभग 1000 से ज्यादा मरीज हो गए हैं और 12लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को लगभग 77 मरीजों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है. केजीएमयू में गर्भवती महिलाओं के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
स्वाइन फ्लू से कल एक गर्भवती महिला की मौत हुई थी. आज एक और गर्भवती महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. यह महिला कल क्वीन मेरी से भर्ती कराई गई थी. इलाज के दौरान इस महिला की हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके कारण इस महिला को ICU में शिफ्ट कर दिया गया था. जांच के लिए नमूना भेजा गया था जो कि आज पॉजिटिव आया था. इलाज के दौरान इस गर्भवती महिला की मौत हो गई. क्वीन मेरी अस्पताल से एक और गर्भवती महिला को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया है. इस महिला को भी स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं और अभी हालत स्थिर बनी हुई है.
उधर केजीएमयू और पीजीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को लगभग 77 लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है. अगर रिपोर्ट को देखा जाए तो PGI साउथ सिटी वह आस-पास कालोनियों में स्वाइन फ्लू के 200 से ज्यादा मरीजों की संख्या हो चुकी है. उसके बाद केजीएमयू वह पुराने लखनऊ में स्वाइन फ्लू के मरीज डेढ़ सौ से पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि स्वाइन फ्लू के संक्रमण में बच्चों की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. लोगों को जागरुक किया जा रहा है.















