महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा.रतन से रा.नर्सेज संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर बतायी दिक्कतें

0
1236

लखनऊ। नवनियुक्त डॉ. रतन पाल सिंह महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं से राजकीय नर्सेज संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

Advertisement

__महत्वपूर्ण मुद्दे जिन पर चर्चा हुई:__

– *ए सी आर*: जुलाई माह में लगना था, लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ। महानिदेशक महोदय ने अतिशीघ्र जारी करवाने की बात कही।
– *नर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति*: निम्न स्तर से उच्च स्तरीय पदोन्नति अभी तक नहीं हुई, जबकि मुख्य सचिव स्तर के आदेश थे कि 30 सितंबर तक पदोन्नति हो जाए। महानिदेशक महोदय ने आश्वासन दिया कि सभी काम अतिशीघ्र कराए जाएंगे।

््््
महानिदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण और नवनियुक्त डॉ.सीमा श्रीवास्तव, निदेशक नर्सिंग से भी पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी गई। इस अवसर पर महेन्द्र श्रीवास्तव, मनजीत कौर, सत्येंद्र कुमार, गीतांशु वर्मा, स्मिता मौर्य, अमितारौस, सरला सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। अशोक कुमार महामंत्री राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने इस अवसर की जानकारी दी।

Previous articleSBI Green Marathon Season 5 में संस्कृति और उम्मीद का देखने को मिला अद्भुत संगम
Next articleचि.स्वा.महासंघ के प्रतिनिधियों ने बलरामपुर अस्पताल के नवनियुक्त निदेशक डा. सुशील प्रकाश से की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here