उपमुख्यमंत्री से मिले नर्सेज संघ पदाधिकारी,मिला आश्वासन

0
2110

लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शर्ली भंडारी व महामन्त्री अशोक कुमार के नेतृत्व में राजकीय नर्सेज़ संघ के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर नर्सेज़ की समस्याओं व माँगों से अवगत कराया, जिस पर उप मुख्यमन्त्री द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अलग से समय देकर चर्चा हेतु आश्वस्त किया गया।

Advertisement

इसी क्रम में आज ही महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ वेद व्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डा .रागिनी गुप्ता से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा गया, साथ ही नर्सेज़ की पदोन्नति आदि हेतु अतिशीघ्र बैठक बुलाकर आदेश निर्गत करने का निवेदन किया गया। जिस पर महानिदेशक द्वारा इसी माह पदोन्नति कराने का अश्वासन दिया गया।

नर्सेज़ पदाधिकारियों में महेंद्र नाथ श्रीवास्तव (आडीटर), सत्येन्द्र कुमार (उपाध्यक्ष) एवं आईनिस चार्ल्स (मंडल अध्यक्ष), अमिता रोज (कार्यकारणी सदस्य) आदि मौजूद रहे।

Previous articleसर्वाइकल कैंसर से ऐसे हो सकता है बचाव
Next articleग्रीन कॉरिडोर बना Apollomedics & Pgi के बीच, 7 मिनट में ट्रांसप्लांट के लिए पहुंची किडनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here