लखनऊ। लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में अफसर और नर्सिंग स्टाफ में विवाद खत्म होने का नाम नहीं लिया जा रहा है। राजकीय नर्सिंग एसोसिएशन ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ अधिकारियों का तबला करने की मांग की है।
लोक बंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय दिस रोड के चिकित्सा अधीक्षक एवं सहायक नर्सिंग अधीक्षक द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित होने जाने एवं अभद्र व्यवहार का प्रयोग करते हुए वीडियो वायरल करने के विरोध में सभी नर्सिंग अधिकारी कर्मचारी पैरामेडिकल कर्मी लोकबंधु राजनारायण सिंह चिकित्सालय नगर निगम सहित नगर निगम नगर निगम प्राप्त हुआ है, जिसमें सभी अपने-अपने संबंध में तन एवं मन से सेवा दे रहे हैं। जब से यहां पर चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी एवं सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती अरुणा त्रिपाठी आई है। तब से हम सभी लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार करते हैं और सभी के सामने अभद्र एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं धमकी देते हैं कि आपका स्थानातरण करें । जेल भिजवागा आदि ।
ये सभी आरोप हैं कि चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती अरूणा त्रिपाठी का स्थानांतरण इस चिकित्सालय से अन्य चिकित्सालय में कर दिया जाए नहीं तो सभी नर्सिंग संवर्ग एवं अन्य दिनांक 12-12- 2022 से सुबह 8:00 से 10 :00 बजे से 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार होगा। जब तक इन दोनों लोगों का ट्रांसफर नहीं होगा यदि 16-12-2022 को स्थानांतरित नहीं किया गया है, तो लखनऊ के सभी चिकित्सालय में दिनांक 19-12-2022 से प्रातः 8:00 से 10:00 तक दिनांक 24-12-2022 से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा फिर भी हम सभी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तर पर बैठक कर वृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।