लखनऊ। आशियाना के औरंगाबाद इलाके में अवैध तरीके से खंडहर में चलाये जा रहे मंजू श्री अस्पताल पर शनिवार को सीएमओ की टीम ने छापा मारा। इससे वहां पर हड़कंप मच गया। खंडहर में चल रहे अस्पताल में जगह-जगह गंदगी फैली हुई थी। ओपीडी से लेकर वार्ड तक मानक के अनुसार तैनात नहीं मिले। इसके अलावा फायर फाइटिंग व बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था नहीं थी। जांच में अस्पताल में खामियां ही खामियां निकलने पर सीएमओ की टीम ने अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। अस्पताल को सील करने की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आशियाना क्षेत्र में शहीद पथ के निकट बना मंजू श्री अस्पताल का संचालन बिना पंजीकरण चल रहा था। स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें अस्पताल की मिल रही थी। इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। पोर्टल पर शिकायत को देख कर विभाग में हडकमप मच गयी। मामले की जांच सीएमओ को सौंपी गई थी। सीएमओ के निर्देश पर डा. आर के चौधरी व डॉ. एम के सिंह ने अस्पताल पर छापा मारा। टीम को पूछताछ में पता चला कि नर्सिंग होम डॉक्टर हरेंद्र सिंह संचालित करवा रहे थे। हॉस्पिटल में कोई भी मरीज निरीक्षण के समय भर्ती नहीं मिला।
हॉस्पिटल में जगह – जगह अत्यंत गंदगी मिली। ओपीडी कक्ष, वार्ड एवं ओटी मानक अनुसार निर्मित नहीं मिले। टीम को जांच में बायो मेडिकल वेस्ट, अग्नि सुरक्षा से संबंधित कोई भी व्यवस्था नहीं थी। निरीक्षण के समय हॉस्पिटल में डॉक्टर एन के श्रीवास्तव इलेक्ट्रो होम्योपैथी व संदीप कुमार दुबे डी फार्मा मिले। सीएमओ की टीम ने अवैध तरीके से संचालित हास्पिटल से डॉक्टर व स्टॉफ को बाहर करके ताला जड़ दिया है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि हास्पिटल की कई शिकायतें मिली थी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.












