लखनऊ । परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि वह निचले स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने पर ध्यान दे,ताकि मरीजो को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। यह बात परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने पोलियो अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में कही। अभियान का उद्घाटन परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व मातृत्व एवं शिशु कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से बच्चो को पोलियो की दवा पिला कर वीरागंना अवंतीबाई ( डफरिन) अस्पताल में किया। उद्घाटन कार्यक्रम म्वहीं मातृत्व एवं शिशु कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पतालों में शिशुओं के इलाज में कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। अभियान में आज लगभग दो लाख 52 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। वही सोमवार से घर-घर पोलियो की दवा पिलायी जाएगी।
डफरिन अस्पताल सुबह नौ बजे परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व मातृत्व एवं शिशु कल्याण मंत्री स्वाति सिंह पहंुची। यहां पर उन्होंने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी। मातृत्व एवं शिशु कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने बच्चों को पोलियो की दवा तो पिलायी ही साथ कुछ नवजात बच्चों को गोद में भी लेकर उनकी माताओं से चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली।
इसके बाद रीता बहुगुणा आैर स्वाति सिंह ने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया। पोस्ट आपरेटिव वार्ड से लेकर नियोनेटल केयर यूनिट तक में जाकर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया आैर डाक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में प्रश्नों को उत्तर देते हुए कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये जा रहे है।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निचले स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था को सही करने की आवश्यकता है। अभी कल ही शिकायत आयी है कि एक जगह एएनएम अल्ट्रासाउंड कर रही है। अस्पतालों में सभी डाक्टर ड्यूटी पर मौजूद रहे। पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों को सही से काम करने का निर्देश दिया।















