लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कांख और कंधे में धंसी सरिया को जटिल सर्जरी कर सफलता पूर्वक निकाल दिया है। सर्जरी कर डॉक्टरों ने मरीज को नयी जिंदगी दी आैर अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
उन्नाव के रहने वाले रामकिशोर (37) 25 जून को ऊंचाई से लोहे की सरिया पर जा गिरे। इसमें सरिया बाएं कांख को चीरता हुआ कंधे से बाहर निकल गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें लेकर उन्नाव के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज तो किया लेकिन चोट लगने से मरीज को बहुत ब्लीडिंग हो रही थी, जिसके कारण मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने मरीज को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
तीमारदार मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने मरीज की जरूरी जांच कर तत्काल सर्जरी की आवश्यकता बतायी। तीमारदार सर्जरी के लिए तैयार हो गये। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. समीर मिश्र के निर्देशन में सर्जरी की गयी। डॉ. समीर ने बताया कि मरीज को एनस्थीसिया देना कठिन हो रहा था, क्योंकि सरिया लगने से मरीज को लिटाना मुश्किल हो रहा था।
लंबी कोशिश के बाद बेहोशी देकर सर्जरी की गयी। उन्होंने बताया कि सर्जरी से सरिया निकालने में सफलता मिली। घाव की मुख्य रूप से सक्शन ड्रेन से मरम्मत से ठीक किया गया था। ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉ. समीर मिश्रा, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अंजना, डॉ. अमन और डॉ. विशाल। एनस्थीसिया टीम में डॉ. सरिता, डॉ. दीपाली, डॉ. अंजलि समेत अन्य डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ ने सहयोग किया।