न्यूरो के मरीजों को मिलेगी यह सुविधा

0
685

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हेड इंजरी की गंभीर बीमारी से पीड़ितों को उच्चस्तरीय तकनीक से इलाज का विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। इससे गंभीर मरीजों को न्यूरो क्रिटिकल केयर की सुविधा मिल सकेगी। शनिवार को कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने न्यूरो क्रिटिकल केयर यूनिट की शुभारंभ किया।

न्यूरोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. आरके गर्ग ने बताया कि न्यूरोलोजी की इस इमरजेंसी यूनिट में चार बिस्तरों की आईसीयू एवं दो वेंटिलेटर बिस्तर के साथ शुरू कर दी गयी है। वर्तमान में इस यूनिट में दो गंभीर भर्ती चल रहे है। जल्द ही इस यूनिट को और अधिक विस्तार किया जाएगा। यह मैन पावर में नर्सेज और बाकी पैरामेडिकल कर्मचारियों के मिलने पर विस्तार होगा।

Advertisement

डॉ. गर्ग ने बताया कि यूनिट के खुलने से गंभीर ब्रोन हेमरेज के मरीज, जीबी सिंड्रोम, इंस्फेलेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। कार्यक्रम में कुलपति डॉ. बिपिन पुरी, प्रति कुलपति डॉ. विनीत शर्मा, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार, एनस्थीसिया विभाग के प्रमुख डॉ. जीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleलोहिया संस्थान : 30 दिन बाद भी पता नही कितना घोटाला
Next articleKgmu: कुछ इस तरह दवाओं में हो रहा था खेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here