लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे चुके मुलायम सिंह यादव का का निधन हो गया है। वह पिछले दस दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में अभी चल रहे थे, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष के बाद मुलायम सिंह ने सोमवार सुबह आठ बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई। नेता जी के निधन की जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी दी है। काफी संख्या में लोग मेदांता हॉस्पिटल के बाहर एकत्र होने लगे। नेता जी के निधन से देश भर में उनके समर्थकों पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
बताते चले कि पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह की सेहत को लेकर देश भर में चिंता जताई जा रही थी और उनके शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए दुआ कर रहे थे।