एनडीआरएफ ने फैजुल्लागंज में लगाया चिकित्सा शिविर

0
1328

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिर से एक बार एनडीआरएफ द्वारा आरोग्य से आपदा प्रबंधन के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर गुरुवार को फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड स्थित त्रिकोणेश्वर महादेव मन्दिर में लगाया गया। शिविर की शुरुआत विधायक डा. नीरज बोरा ने दीप जलाकर की। डा. बोरा ने कहा कि हम सबको आपदा के समय एनडीआरएफ द्वारा दी जाने वाली सेवा के लिए गर्व है। आपदा का समय चुनौतीपूर्ण समय होता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा नैतिक दायित्व दूसरों तक पहुंचायें।

Advertisement

कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि इन चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकीय टीम संगठित कर एक कार्य योजना बनायी गयी जिसके तहत एनडीआरएफ द्वारा विशेष डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, रेडियोलाजिस्ट, लैब टेक्नीशियन्स आदि सबको गरीब और मलिन बस्ती में सामूहिक रूप से भेजकर एक ही दिन में गरीब व बेसहारा लोगों के हार्ट, किडनी, फेफड़े, आँख, खून व सभी अंगों की पैथोलॉजिकल जांच आदि कराकर वर्तमान बीमारियों के इलाज के साथ-साथ आने वाली संभावित बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है ।

इस मौके पर एनडीआरएफ टीम के उप कमांडेन्ट आरपी भारती, डा. अमित नन्दन त्रिपाठी, डा. सुधीर शर्मा, डा. कामिनी, सीएमओ अभय प्रकाश, बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेेश शर्मा, कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया, नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, क्षेत्रीय पार्षद विद्या रावत, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Previous articleबंद करें केजीएमयू के डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस
Next articleअब प्रत्येक बुधवार किडनी प्रत्यारोपण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here