नयी दिल्ली। देश के सभी नागरिकों को अब सस्ती दर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। इस संम्बध में नयी स्वास्थ्य नीति की आज लोकसभा में घोषणा कर दी गयी। इसमें सभी आयुवर्ग के लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने इसे राष्ट्रीय प्रतिबद्धता करार दिया और कहा कि इसके जरिए रोगी को गुणवत्तापूर्ण और सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त सेवा देने को महत्व दिया जाएगा।
देश के हर नागरिक को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले –
श्री नड्डा ने कहा कि इस नीति का उद्ेश्य सभी आयुवर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। पेशेवर लोगों द्वारा यह नीति तैयार की गयी है और इसे मरीजों के हितों पर केंद्रित करते हुए समानता, गुणवत्ता और जिम्मेदारी को इसका आधार बनाया गया है। नीति में यह सुनिश्चित किया गया है कि देश के हर नागरिक को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह नीति रोगी आधारित है इसके तहत मरीज को स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस नीत के तहत नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करना भी है। इसमें डायबटीज तथा ब्लड प्रैशर का इलाज मुहैया प्रमुखता पर है।
उन्होंने कहा कि नीति को अंतिम रूप देने से पहले नीति पर परामर्श लेने के लिए लोगों के बीच रखा गया। इसमें आम लोगों की तरफ से पांच हजार सलाह भी है। इन महत्वपूर्ण आवश्यक बिंदुओं को नीति में शामिल किया गया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी स्तर पर बदलाव लाया जा सके। इसमें गरीबों के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त जांच पर बल दिया गया है। नयी नीति में 2017 तक काला ज्वर के उन्मूलन तथा 2025 तक दृष्टिहीनता को 25 प्रतिशत तक कम करना भी है।















