लखनऊ। प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने विभिन्न सरकारी विभागों में स्थायी एवं संविदा पर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को फर्जी दस्तावेज के साथ गुरुवार को संतकबीरनगर से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से विभिन्न सरकारी विभागों मे स्थायी एवं संविदा पर नौकरी देने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं। गिरोह को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के निर्देशन में निरीक्षक विमलेश सिंह के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित साइबर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन को सक्रिय किया गया।
उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान पता चला कि संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थानेने पर इस संबंध विनोद कुमार गुप्ता ने 21 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें वादी ने उल्लेख किया है कि विकास खण्ड खलीलाबाद में लोक मिा के पद पर नियुक्त करने का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिसके लिए वादी से 4,60,000 चार लाख साठ हजार खाते में एवं नगद की ठगी की गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.