नौकरी से निकालने की चेतावनी, हो गया हंगामा

0
1342

लखनऊ । आलमबाग स्थित लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को संविदा कर्मियों ने नौकरी निकाले जाने के विरोध में कामकाज ठपकरके जमकर हंगामा किया। चिकित्सालय में एक नयी एजेंसी को संविदाकर्मियों की जिम्मेदारी दी गयी है। काम काज ठप रहने से चिकित्सालय में इंजेक्शन लगाना, प्लास्टर लगाना सहित वार्डो में काम प्रभावित रहा।

Advertisement

चिकित्सालय में लगभग 35 संविदा कर्मी तैनात है। जो कि वार्ड से लेकर तमाम छोटी बड़ी जिम्मेदारी सम्हालते है। उनका आरोप है कि कुछ दिन पहले एक नयी कम्पनी ने यहंा के व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। उसने आते ही सभी 35 कर्मियों को निकालना का निर्णय ले लिया है। कर्मियों का आरोप है कि पहले तो एक हजार रुपये ज्यादा पंजीकरण की मांग की जा रही थी। उसके फिर धनराशि दिये जाने की मांग की जाने लगी। इससे कर्मियों में आक्रोश फैल गया आैर उन्होंने धनराशि देने से मना कर दिया। इस पर नाराज कम्पनी ने सभी को निकालने की चेतावनी दे दी।

आज ड¬ूटी करने से मना करने पर सभी एक जुट होकर काम काज ठप कर दिया आैर गेट पर प्रदर्शन करने लगे। उनके प्रदर्शन करने से चिकित्सालय में अफरा-तफरी मच गयी। मरीजों को इलाज में दिक्कत आ रही थी। वार्डो में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गयी। सुबह से शुरु हुआ प्रदर्शन दोपहर बारह बजे के बाद तक चलता रहा।

Previous articleसनी लियोनी इस फिल्म में करेगी लीड रोल
Next articleरोबोट की हेल्प से 100 मयोमेक्टोमी सर्जरी कर दिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here