न्यूज। ‘भोली-सी सूरत, आँखों में मस्ती’—लेकिन इस बार, माधुरी दीक्षित की उस जानी-पहचानी मुस्कान के पीछे एक बेहद खौफनाक और बेचैन कर देने वाला सच छिपा है।
जब से ‘मिसेज़ देशपांडे’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। वजह साफ़ है—माधुरी दीक्षित अपने करियर के अब तक के सबसे बोल्ड और डार्क किरदार में नज़र आने वाली हैं।
अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज़ द्वारा निर्मित यह 6-एपिसोड की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 19 दिसंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज़ होने जा रही है। यह सीरीज़ माधुरी की ग्लैमरस इमेज को पूरी तरह से तोड़ती है। इसमें वह एकदम डी-ग्लैम और रोंगटे खड़े कर देने वाले अवतार में एक ‘सीरियल किलर’ की भूमिका निभा रही हैं—एक ऐसी महिला जिसकी साधारण सी दिखने वाली ज़िंदगी के नीचे गहरे राज़ दफ्न हैं।
कहानी को और दिलचस्प बनाता है इसका प्लॉट—शहर में नए सिरे से हत्याएं होने लगती हैं, जो एक पुराने मशहूर केस की हूबहू नकल लगती हैं। जैसे-जैसे दहशत फैलती है, जांच की हर सुई मिसेज़ देशपांडे की तरफ घूमने लगती है। सवाल यह है कि क्या यह ‘कॉपीकैट किलर’ वास्तव में वही असली कातिल है जो इतने सालों से सबकी नज़रों के सामने छिपकर रह रही थी? चूहे-बिल्ली के इस रोमांचक खेल और माधुरी के चौंकाने वाले रूपांतरण के साथ, ‘मिसेज़ देशपांडे’ साल के अंत में जियोहॉटस्टार की सबसे बड़ी रिलीज़ बनने के लिए तैयार है।
इस शो में हर किरदार के पास एक राज़ है और हर बातचीत में एक गहरा इशारा छिपा है, जो कास्ट को इस रहस्यमयी कहानी का सबसे अहम हिस्सा बनाता है। प्रियांशु चटर्जी के लिए, ‘मिसेज़ देशपांडे’ एक ऐसी दुनिया में कदम रखने जैसा था, जहाँ हर इशारे, हर ठहराव और हर खामोशी का अपना एक वज़न है। उनका किरदार शो के जटिल मनोवैज्ञानिक उतार-चढ़ाव से गुज़रता है। प्रियांशु का कहना है कि उनकी परफॉर्मेंस को निखारने में नागेश कुकुनूर की बेहतरीन निर्देशन शैली का बड़ा हाथ है।
वे कहते हैं, “नागेश सर विषय और किरदार को लेकर भरपूर मार्गदर्शन तो देते ही हैं, साथ ही हमें खुलकर परफॉर्म करने का पूरा स्पेस भी देते हैं। एक इंसान और निर्देशक के तौर पर उनका स्वभाव बहुत सुलझा हुआ है, जिससे हमें अपना बेस्ट देने की आज़ादी मिलती है। मुझे लेकर उनका फोकस खास तौर पर किरदार की बॉडी लैंग्वेज और वॉयस टोन पर था, जैसा उन्होंने अपनी कल्पना में सोचा था।”
इतने बड़े थ्रिलर पर काम करने का मतलब था, उस प्लेटफॉर्म के साथ भी तालमेल बिठाना जो इसे दर्शकों तक ला रहा है। इस अनुभव पर प्रियांशु कहते हैं, “अप्लॉज़ और जियोहॉटस्टार के साथ काम करना एक शानदार और सुकून देने वाला सफर रहा। उनका सपोर्ट, गाइडेंस और मेंटरशिप ही इस अनुभव को खास बनाते हैं। उनकी टीम ने पूरी प्रक्रिया में हमारा साथ दिया। मैं उनका शुक्रगुजार हूँ।”
फ्रेंच थ्रिलर ‘ला मांट’ पर आधारित और नागेश कुकुनूर द्वारा निर्देशित इस सीरीज़ में माधुरी दीक्षित, सिद्धार्थ चांदेकर, प्रियांशु चटर्जी और अन्य बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज़ की यह प्रस्तुति, ‘मिसेज़ देशपांडे’ पहचान, पुराने जख्मों और अतीत के काले पन्नों से सामना करने को मजबूर एक महिला की तनावपूर्ण कहानी है।
देखिए ‘मिसेज़ देशपांडे’ — 19 दिसंबर से, केवल जियोहॉटस्टार पर।












