लखनऊ। पिता और पुत्री के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक कलयुगी पिता ने शराब के नशे में धुत होकर बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए रेप किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता शुक्रवार सुबह भाग निकला। मामले की शिकायत लेकर पीडिघ्ता चिनहट कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने उसे भगा दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पीडिघ्ता सीओ गोमतीनगर के पास पहुंच गई। सीओ की फटकार के बाद चिनहट पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए पीडिघ्ता का मेडिकल करवाया है।
बाराबंकी रामसनेहीघाट कि रहने वाली 17 वर्षीय संजना (बदला हुआ नाम) चिनहट इलाके के विकल्प खण्ड़ शनिदेव मन्दिर झोपड़घ्पट्टी में रहती है। उसके साथ पिता व अन्य परिजन भी रहते हैं। संजना घरों में काम करके परिवार को भरण-पोषण करती है। बाराबंकी से 8वीं कक्षा की पढ़ाई करने के बाद संजना लखनऊ आ गई थी। पीडिघ्ता के अनुसार उसके पिता शराब पीने के आदी हैं। गुरूवार को भी आरोपी पिता शराब के नशे में घर आया था। देर रात आरोपी पिता संजना के कमरे में घुस गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी पिता ने संजना की पिटाई कर दी। पीडिघ्ता के अनुसार आरोपी ने उसके साथ पूरी रात दुराचार किया। नशा उतरने पर आरोपी पिता घर से भाग निकला। पीडिघ्ता आरोपी पिता की शिकायत लेकर चिनहट थाने पहुंच गई।
पीडिघ्ता के अनुसार शिकायत सुनना तो दूर कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे भगा दिया। सीमा विवाद का हवाला देते हुए पुलिस ने कन्नी काट ली। पीडिघ्ता रोजाना की तरह घरों में काम करने पहुंची थी। जहां उसने आप-बीती सुनाई लोगों की मदद से पीडिघ्ता न्याय की गुहार लगाते हुए सीओ गोमतीनगर के कार्यालय पहुंच गई। पीडिघ्ता ने क्षेत्राधिकारी से अपने पिता की शिकायत करते हुए चिनहट पुलिस का रवैया बताया था। क्षेत्राधिकारी ने तत्काल चिनहट इंस्पेक्टर की फटकार लगाई और मामले में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर चिनहट ने पीडिघ्ता की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पीडिघ्ता को मेडिकल कराया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
सगे चाचा ने भी बनाया था हवस का शिकार –
पीडिघ्ता ने बताया कि इससे पहले भी वर्ष 2016 में उसके सगे चाचा ने उसे डरा धमकाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। आरोपी चाचा के खिलाफ बाराबंकी के रामसनेहीघाट में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा को गिर तार कर जेल भेजा था। फिलहाल भतीजे से रेप के आरोप में चाचा आज भी जेल में कैद है।
मामला कहीं पेशबंदी का तो नहीं
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया फिलहाल मामले में जांच पर आधारित है। वर्ष 2016 में जिस चाचा के खिलाफ पीडिघ्ता ने रेप का मामला दर्ज कराया था उसी चाचा की बेटी ने वर्ष 2014 में पीडिघ्ता के पिता और माँ पर अपहरण कर रेप का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पीडिघ्ता का पिता फरार था और उसकी माँ अभी तक जेल में कैद है। मां के जेल जाने के बाद से पीडिघ्ता अपने पिता के साथ विशाल खंड इलाके में रह रही थी।