लखनऊ। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर शुक्रवार को स्टाफ डे मनाया गया, इसमें बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जीएस वाजपेयी को फार्मासिस्टों ने तमाम समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य आैषधि भण्डार से चिकित्सालय तक दवा पहुंचे के लिए वाहन की मांग की गयी। नव नियुक्ति फार्मासिस्टों की सेवा पुस्तिका बनवाने की मांग की गयी। सरोजनीनगर सहित कई सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्टों के डीए एरियर आैर बोनस भी नहीं दिया गया है। बैठक में सीएमओ आफिस तथा अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं बतायीं।
अधिकांश समस्याएं लिपिक वर्ग से संबंधित थी। कर्मचारियों का आरोप था कि जो काम एक दिन में हो सकता है, उसके लिए महीनों दौड़ लगानी के बावजूद भी काम नहीं होता है। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने सभी संबंधित लिपिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर हल करने के निर्देश दिए। ऐसा न होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए शासन को लिख दिया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसी बैठक प्रत्येक पीएचसी तथा सीएचसी पर आयोजित की जाए। इसके बाद समाधान न होने पर जिला स्तर पर आयें। बैठक में कई फार्मासिस्टों ने लिखित शिकायत भी की।