मुजफ्फरनगर – उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेा में बेखौफ बदमाशों ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता एवं डेयरी मालिक राजा बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूाों के अनुसार खतौली कस्बे के होली चौक निवासी 40 वर्षीय डेयरी संचालक श्री बाल्मीकि सुबह करीब आठ बजे अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश आये और श्री बाल्मीकि को गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साये सैकडों लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया । इस सिलसिले में खतौली नगर पालिका चेयरमैन पारस जैन समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस ने आरोपी पालिका चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई । गिरफ्तारी के पहले भीड ने आरोपी पालिका चेयरमैन पारस जैन को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की थी।
इस बीच देर शाम कडी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता श्री बाल्मीकि का अंतिम संस्कार करा दिया गया । इस मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था ।