मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

0
839

मुजफ्फरनगर –  उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेा में बेखौफ बदमाशों ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता एवं डेयरी मालिक राजा बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूाों के अनुसार खतौली कस्बे के होली चौक निवासी 40 वर्षीय डेयरी संचालक श्री बाल्मीकि सुबह करीब आठ बजे अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश आये और श्री बाल्मीकि को गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साये सैकडों लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया । इस सिलसिले में खतौली नगर पालिका चेयरमैन पारस जैन समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है । पुलिस ने आरोपी पालिका चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई । गिरफ्तारी के पहले भीड ने आरोपी पालिका चेयरमैन पारस जैन को दबोच लिया और उसके साथ मारपीट की थी।

इस बीच देर शाम कडी सुरक्षा के बीच भाजपा नेता श्री बाल्मीकि का अंतिम संस्कार करा दिया गया । इस मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात था ।

Previous articleकेजीएमयू रेजीडेंट डाक्टर्स मिले सीएम से, दिया ज्ञापन
Next articleअभी देख रहे हैं अस्पताल, फिर होगी कार्रवाई: स्वास्थ्य मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here