एमओयू हस्ताक्षर के बाद तेजी से बनेगा गोरखपुर का एम्स

0
985

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज यहां गोरखपुर में बनने जा रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के सम्बन्ध में केन्द्र व प्रदेश सरकार के बीच सहमति पत्र (एमओयू) हस्ताक्षर किया गया।
केन्द्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पीएमएसएसवाई डिवीजन के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा तथा प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ अनीता भटनागर जैन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Advertisement

एमओयू पर हस्ताक्षर होने पर खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एमओयू होने के बाद अब गोरखपुर में एम्स की स्थापना तेजी से हो सकेगी और इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अन्य जनपदों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में वर्तमान में एकमात्र बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज ही उपलब्ध है, जिस पर आसपास जनपदों के मरीजों के आने से इलाज का दबाव बना रहता है। इसके कारण दिमागी बुखार व अन्य गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को लखनऊ, दिल्ली इत्यादि जगहों पर जाना पड़ता है।

ऐसे में अब गोरखपुर में एम्स की स्थापना से पूर्वांचल एवं उसके आसपास के जनपदों तथा अन्य राज्यों के मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Previous articleहेल्प करेगी फीवर डेस्क
Next articleदो और लोगों को निगल गया डेंगू का डंक, 19 पीडि़त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here