लखनऊ। स्त्री रोग व गर्भावस्था की समस्याओं के निदान व नयी चिकित्सा शिक्षा पर होने वाली 63वीं ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (एआईसीओजी 2020) में देश भर के लगभग दस हजार स्त्री रोग विशेषज्ञ और लगभग 150 अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी भाग लेने रही है। 29 जनवरी से लखनऊ स्मृति उपवन में आयोजित काफ्रेंस को लखनऊ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी सोसाइटी करा रही है। सोसायटी ने पांच दिवसीय काफ्रेंस की जानकारी देने के लिए रविवार को होटल क्लार्क अवध में भव्य कर्टेन रेजर सेरेमनी का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो. एके त्रिपाठी एवं डीजीपी प्रदेश ओपी सिंह उपस्थित रहे।
आयोजक सचिव डॉ. प्रीति कुमार ने कहा कि 63वीं ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (एआईसीओजी 2020) का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी 2020 तक कांशीराम संस्कृत स्थल (स्मृति उपवन) में लखनऊ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कि लखनऊ में 20 साल बाद इतनी भव्य कॉन्फे्रंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के लगभग दस हजार स्त्री रोग विशेषज्ञ और लगभग 150 अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी भाग लेंगे। इस पांच दिवसीय सम्मेलन में, उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था से सुरक्षित सभी समस्याओं, स्त्री रोग विशेषज्ञों और ऑन्कोलॉजिस्ट के प्रयासों का सहयोग, प्रजनन अभ्यास का मानकीकरण व स्त्री रोग सर्जरी में अनुभव बनाम साक्ष्य आदि पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही नए डॉक्टरों को सिखाने और समझाने के लिए हमने न केवल भारत के लोगों को बल्कि विदेशों से आ रहे है। डॉ. चंद्रावती ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में स्त्री रोग संबंधी बीमारियो केें प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव आया है, हालांकि बिना जांच किए गए प्रश्नों की विस्तृत सूची, स्क्वैबल्स का सुझाव है कि इस पर और विस्तृत चर्चा अभी भी दुनिया भर में किए जाने की आवश्यकता है। यह का्रॅफेंस इस उद्देष्य के साथ आयोजित की जा रही है कि अपने विषयों के साथ-साथ उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था को सुरक्षित बनाना, स्त्री रोग विशेषज्ञों और ऑन्कोलॉजिस्ट के प्रयासों को सहयोग करना, प्रजनन क्षमता के अभ्यास और अनुभव को निर्धारित करना इत्यादि विषयों की विस्तृत चर्चा के लिये विभिन्न डाक्टर्स, अध्यापकों को एक छत के नीचे लाकर समग्रता में महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा करना है। मंच का संचालन डॉ. तृप्ति बंसल, डॉ. अनीता सिंह एवं डॉ. वारदा अरोड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कल्चरल नाइट का भी आयोजन किया गया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.