लखनऊ। पांच व छह दिसम्बर को सर्जन एसोसिएशन ऑफ इडिया, प्रदेश शाखा द्वारा आयोजित कान्फ्रेन्स किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस कान्फ्रेन्स में प्रदेश एवंदेश के 600 से अधिक सर्जन सम्मिलित होने जा रहे हैं। कान्फ्रेन्स में विभिन्न जटिल सर्जरी लाइव करके जानकारी दी जाएगी। यह कान्फ्रेन्स ऑन लाइव , वचुर्वल के माध्यम से पांच व छह दिसम्बर को आयोजित की जा रही हैं।
कान्फ्रेन्स में चीफ पैट्रन केजीएमयू कुलपति ले. ज. डॉ. विपिन पुरी है। इसके अलावा जनरल सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रमाकान्त (पैट्रन) एवं प्रो. अभिनव अरूण सोनकर, विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी विभाग (पैट्रन), अध्यक्ष एवं आयोजन चेयरमैन प्रो. एचएस पाहवा, सचिव डॉ. निखिल सिंह तथा आयोजन सचिव प्रो. सुरेशकुमार, सहसचिव प्रो. अरशद अहमद एवं कोषाध्यक्ष प्रो. अवनीश कुमार हैं।
आयोजन समिति में डॉ. विकास सिंह, आरएमएल, केजीएमयू के डॉ. अजय कुमारपाल, डॉ. अक्षय आनन्द, डॉ. पारीजात सूर्यवंशी एवं डॉ मनीष कुमार अग्रवाल सम्मिलित हैं। इस कान्फ्रेन्स में विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सा की विधायेंजैसे कि पीडियाट्रिक सर्जरी, एन्डोक्राइन सर्जरी, ट्रामा सर्जरी, थोरेसिक सर्जरी, वीनस सर्जरी, लैप्ररोस्कोपिक सर्जरी, ऑन्को सर्जरी तथा गैस्ट्रो सर्जरी पर व्याख्यान होगा।
इस कान्फ्रेन्स में पीजी कर रहे छात्रांेका ज्ञानवर्धन एवं गुणवत्ता बढ़ाने हेत ुविशेष आयोजन हैं, जिसमेंप्रमुख रूप से क्लिनिकल केस का प्रस्तुतीकरण विशेषज्ञ पैनालिस्ट के देखरेख में विस्तार रूप से किया जाएगा। इस कान्फ्रेन्स में पीजी छात्रो को अपना शोध से सम्बन्धित प्रतियोगात्मक एवं फ्री पेपर प्रस्तुत करने का भी अवसर प्रदान किया गया हैं।