लखनऊ। मिजिल्स रुबैला टीकाककरण में सहयोग न करने पर जिलाधिकारी ने सभी स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस के बाद इन सभी की मान्यता हफ्ते भर में समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को डीएम कौशल राज शर्मा मिजिल्स रुबैला अभियान की टास्क फोर्स की दूसरी बैठक में मौजूद रहे।
डीएम कौशल राज शर्मा ने अभियान में सहयोग न करने वाले स्कूलों पर नाराजगी जताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश सिंह को निर्देश किया कि 102 स्कूलों को तुरंत नोटिस दिया जाए। ह ते भर के अंदर इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाए। एसएमओ एनपीएसपी डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि 102 स्कूल अभी भी ऐसे हैं, जो अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों का रिकार्ड नहीं दे रहे हैं। डीएम ने सभी स्वास्थ शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 27 नवंबर तक माइक्रोप्लान तथा स्कूलों की सूची बना लें। सभी स्कूलों का व्हाट्सएप्प ग्रुप बना लें तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग की रोजाना की प्रगति से अवगत कराएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में 1755062 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिन्हें एमआर वैक्सीन का टीकाकरण किया जाना है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले 2 सप्ताह स्कूल में तथा उसके बाद के 2 सप्ताह समुदाय में आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राइमरी स्कूलों, पंचायत घरों तथा सत्र स्थलों पर एमआर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक हर बच्चे को यह टीका लगाया जाएगा।
डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत लखनऊ में 5292 स्कूल है। जिसमें 1922 सरकारी तथा 3370 निजी स्कूल है। बताया कि 1611 स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग हो चुकी है। रेडक्रॉस अलीगंज में नोडल ट्रेनिंग तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग अभी नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज की अधीक्षिका को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान समाप्ति के बाद जहां भी 95 फीसदी से कम टीकाकरण का लक्ष्य होगा । उन्हें चार्जशीट देकर निष्कासित किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.