न्यूज। मेरठ की 6 वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण ले रहे 19 जवानों में स्वाइन फ्लू होने की संभावना जतायी गयी है। सभी को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी जांच की जा रही है। वाहिनी में दो जवानों में जुकाम तथा बुखार हुआ था। स्वाइन फ्लू से बीमार हुए जवानों का मेरठ मेडिकल कालेज में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार कोदो जवानों ने जुकाम तथा बुखार की शिकायत की थी। इन लोगों ने स्थानीय डाक्टर के यहां इलाज कराया। डाक्टर ने ही इन्हें जांच कराने की सलाह दी।
यह दोनों जवान ठीक भी नहीं हो सके थे। शुक्रवार रात बाकी जवानों को यही शिकायत हुई, तो इसकी जानकारी उच्च अफसरों को देने के साथ ही सभी की मेडिकल कालेज में जांच करायी गयी, तो उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये है। बताते चले कि बीमार हुए सभी जवान 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के है। आईजी(कानून-व्यवस्था) विजय भूषण ने कुछ पीएसी जवानों के बीमार होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जवानों का इलाज कराया जा रहा है। पीएसी मुख्यालय से कुछ अफसरों को वहां भेजा गया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.