मेडिसिन अपडेट देंगे विशेषज्ञ

0
559

लखनऊ। यूपीचैप्टर ऑफ एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के तत्वावधान 20 से 22 सितंबर तक वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है। यह जानकारी कलाम सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र आतम ने दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएमआर नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

प्रो. वीरेन्द्र आतम ने बताया कि मे यूपी से लगभग 800 से अधिक प्रतिनिधियों के एकत्र होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पांच श्रेणियों में 130 शोध पत्रों प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें मौखिक और पोस्टर रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। अधिवेशन में पोस्ट ग्रेजुएट और सभी प्रतिनिधियों के लिए दो मौखिक पुरस्कार सत्र और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन केजीएमयू के कलाम सेंटर में बेसिक लाइफ सपोर्ट, नॉन.इनवेसिव वेंटिलेशन, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एंड इकोकार्डियोग्राफी पर चार वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी तथा दूसरे एवं तीसरे दिन 21 से 22 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेडिसिन अपडेट भी प्रकाशित किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में मेडिसिन विभाग के डॉ. कौसर उस्मान ने बताया कि अधिवेशन में राजकोट (गुजरात) के प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संजय पंड्या, धमनी रक्त गैस इंटरप्रीटेशन पर व्याख्यान देंगे, जो गंभीर रूप से बीमार रोगियों का प्रबंधन करते समय किए गए सबसे आम नैदानिक परीक्षण में से एक है। कोलकाता के एक प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राजाधर चेस्ट एक्स.रे और सीटी थोरैक्स के आपसी तालमेल पर चर्चा करेंगे, जो चिकित्सकों को श्वसन रोगों के रोगियों का बेहतर सटीकता के साथ निदान करने में मदद करेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article…और 7 महीने की मासूम फिर देखने लगी
Next article4 घंटे जच्चा को नहीं दिया बच्चा, सिर्फ इसलिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here