मेडिकल कैम्प में कुकिंग ऑयल व नाश्ते का फ्यूजन

0
696

लखनऊ। मेडिकल कैम्प में मरीजों की जांच के साथ नाश्ता व कुकिंग ऑयल की लांचिग को देख कर आश्चर्य चकित थे, लेकिन संतुलित आहार के साथ योग व व्यायाम की जानकारी दिये जाना उन्हें अच्छा लगा। खासकर मोटापे के बारे में जानकारी लोगों ने सराहनीय बताया। यह सब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ आैर इंडियन सोसायटी ऑफ क्रोनो मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में मेटाबोलिक डिजीज जागरूकता आैर मेडिकल हेल्थ चेकअप कैम्प में किया गया। रिवर बैंक कालोनी स्थित आईएमए भवन में आयोजित शिविर में लगभग 257 लोगों ने भाग लिया। कैम्प में लोगों को संतुलित आहार का नाश्ता कराया गया आैर कुकिंग ऑयल को लांच किया गया।

Advertisement

कैम्प में डा. नरसिंंह वर्मा ने मधुमेह, हाईबीपी, व मोटापे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संतुलित आहार के साथ दिन चर्या में परिवर्तन क रना चाहिए। इसके साथ ही योग या व्यायाम को अपनाना चांिहए। तभी मरीज को फायदा हो सकता है। शिविर में केजीएमयू कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने बताया कि मीठा आैर नमकीन का सेवन एक साथ नहीं करना चाहिए। शिविर में डाक्टरों की टीम ने रक्तचाप शुगर के बारे में बताया। इसके साथ ही मोटापे के निर्धारण के लिए वजन व कद की जांच की गयी।

शिविर में अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता ने बताया कि बदलते परिवेश में लोगों की दिन चर्या बदलती जा रही है। अगर दिन चर्या में ही परिवर्तन किया जाए तो गंभीर बीमारियों से निजात मिल सकती है। सचिव डा. जेडी रावत ने कहा कि अब लोग व्यायाम, योग व मेडिटेशन पर ध्यान देने लगे है, पर इसे नियमित किया जाना चाहिए। तभी लाभ मिलता है।

Previous articleस्मैक की तस्करी में दो बहने समेत चार गिरफ्तार
Next articleलखनऊ सेंट्रल द्वारा किड्स कैंप का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here