लखनऊ । सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी पांच प्रमुख मांगों के लिए लगभग एक लाख एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी 26 जुलाई 2021 को 10 बजे MD NHM ऑफिस का घेराव करेंगे,
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने बताया की कोविड-19 महामारी में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा फ्रंट लाइन पर रहकर विभाग को सेवा दी बदले में शासन प्रशासन द्वारा उन्हें लगातार चला जा रहा है जिसके लिए पत्राचार के माध्यम से 15 जुलाई को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र प्रेषित कर बाकी समस्त अधिकारियों को कॉपी कर अपनी जायज मांगों हेतु अवगत करा चुके हैं परंतु अभी तक उनकी तरफ से कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाने के कारण संगठन उक्त कार्य हेतु बाध्य है संगठन महामंत्री डॉक्टर तबाब द्वारा कहा गया कि अभी भी समय है हमारी जायज मांगों को मानते हुए कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को खत्म किया जाए अन्यथा संगठन बड़ी रणनीति बनाने को विवश है संगठन की पांच प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं-
1- *स्थानतरण नीति- प्रारम्भ की जाए तत्काल संविदा के लिए भी खोला जाए।
2- *समायोजन तथा पेट परीक्षा से मुक्ति(PET)
3- *वेतन विसंगति* – पूरी की जाए।
4- *आउटसोर्सिंग मैं कार्यरत साथियों को DHS से समायोजित किया जाए
5- *25% कोविड महामारी में प्रोत्साहन राशि











