लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में एमडी की सीटें पाँच से बढ़कर हुई आठ कर दी गयी है। यह जानकारी रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यकान्त ने दी । उन्होंने बताया कि इस विभाग की स्थापना 1946 में डिपार्टमेन्ट आफ ट्यूबरकुलोसिस एवं चेस्ट डिसीजेज के रूप में हुई। वर्ष 1951 में एमडी एवं 1954 में डिप्लोमा कोर्स चालू हुआ। तब से लेकर यह विभाग नये मुकाम को छूता गया। पिछले सात दशकों से एमडी की सिर्फ पाँच सीटों से यह डिपार्टमेन्ट सुसज्जित था।
मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के मानकों पर खरे उतरतने पर विभाग में एमडी की सीटें पाँच से बढ़कर आठ हो गई है।
प्रो. सूर्यकान्त ने बताया कि देश के दूर- दराज से आये सभी आठों एमडी छात्रों ने डिपार्टमेन्ट ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर सभी नवागन्तुको का वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वागत एवं परिचय हुआ।
प्रो. सूर्यकान्त ने सभी छात्रों को स्वलिखित आईएलडी की किताब स्मृतिका के रूप में भेंट की। इस मौके पर विभाग के अन्य सभी सीनियर एवं जूनियर रेजिडेन्ट्स मौजूद रहे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.