लखनऊ। केजीएमयू का मूल्यांकन करने मंगलवार को मेडिकल काउंसिल इंडिया (एमसीआई) की टीम पहुंची। यदि केजीएमयू इस परीक्षा में पास हुआ तो एमडी की सीटे बढ़ेंगी, लेकिन टीम की कड़ी पूछताछ से प्रशासन की चिंता बढ़ गयी हंै। बुधवार को एमसीआई के कुछ आैर सदस्य भी दौरा करने आएंगे। टीम को कौन सी जानकारी उपलब्ध करानी हैं, इसकी गाइड लाइन कुलपति लेने से विभागाध्यक्ष पहुंचे। चार सदस्यीय एमसीआई की टीम ने मेडिसिन, यूरोलॉजी आैर रेस्पाइटरी विभाग का निरीक्षण किया।
Advertisement
रेस्पाइटरी विभाग के अध्यक्ष डा. सूर्यकांत ने बताया कि एमडी की सीटें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव एमसीआई को भेजा गया था, इसी उद्देश्य से टीम आयी है। अभी तक सिर्फ पांच सीटें ही एमडी के लिए निर्धारित हैं। प्रस्ताव में आठ सीटे बढ़ाए जाने की मांग की गयी थी।