एमबीबीएस मेडिकोज ने लिया बीएलएस का प्रशिक्षण

0
549

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल द्वारा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तावित एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट की कार्यशाला के माध्यम से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। केजीएमयू में इस प्रकार का पहला प्रशिक्षण सत्र था। इस प्रशिक्षण में 33 एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करके ह्मदय एवं श्वांस गति रूक जाने पर सीपीआर द्वारा पुर्नजीवन विधि को समझाया गया।

Advertisement

इस अवसर पर स्किल इंस्टीट्यूट के प्रभारी डॉ. विनोद जैन ने सीपीआर के महत्व को समझाते हुए बताया कि हृदय गति रूक जाने पर तीन से पांच मिनट के अंदर यदि मस्तिष्क में रक्त नहीं पहुंचता है, तो मस्तिष्क मृत हो जाता है और रोगी की भी मृत्यु हो सकती है। अतः यह प्रक्रिया सभी व्यक्ति को आनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक पीड़ित व्यक्तियों की जीवन रक्षा की जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का कोर्स समस्त नव प्रवेशित मेडिकल विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता रहेगा।

कार्यक्रम में बेसिक लाइफ स्पोर्ट के चैयरमैन प्रो. जी पी सिंह ने सीपीआर की तकनीक के विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रेरित किया कि वह अपने आसपास के लोगों को यह विधि सिखाएं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. शेफाली गौतम एवं डॉ. अपर्णा शुक्ला उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम का सफल संयोजन दुर्गा गिरि एवं राघवेंद्र शर्मा ने किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकलाकारों के सहयोग में खड़ा हुआ आर्टिस्ट एसोसिएशन 
Next article45 प्रतिशत माताएं ही छह महीने दूध पिलाने में सक्षम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here