न्यूज । डा. के एन सिंह हमेशा सामाजिक कार्यों में लगे रहते थे, खासकर वह चिकित्सा क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होंने हमेशा गरीब मरीजों का इलाज करने में मदद की। यह बात प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बाराबंकी स्थित मेयो इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल साइंसेज के वार्षिक उत्सव में संबोधित करते हुए कही। इसके अलावा समारोह में मेडिकल साइंसेज की प्रमुख डा.मधुलिका सिंह ने घोषणा की अब मेडिकल साइंसेज अब डॉक्टर किशोर नारायण सिंह (डा.के एन सिंह) मेमोरियल मेडिकल साइंसेज के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा डॉक्टर किशोर नारायण सिंह हमेशा उनकी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।
उन्होंने कहा चिकित्सा क्षेत्र में उन्होंने सराहनीय प्रयास किया है .लखनऊ से लेकर बाराबंकी ही अन्य जिलों में भी वह लोगों के इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके द्वारा बनाया गया । मेडिकल साइंसेज चिकित्सा क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित कर रहा है । वह चाहे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर क्लीनिकल क्षेत्र में, हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है
वह उच्च स्तरीय चिकित्सा के लिए प्रयासरत रहते थे। यह मेडिकल कॉलेज उन्हीं की मेहनत और लगन से बना है। उन्होंने कहा कि वह चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। वह चाहते थे कि लोगों के इलाज के लिए समाज को डॉक्टर मिलते रहना चाहिए।
डिप्टी सीएम ने जनपद बाराबंकी में मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य सेवा के कार्य जुड़े सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी छात्र – छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद उपेंद्र सिंह रावत , MLC अंगद सिंह, डॉ० रुचिका सिंह, VC डॉ० शैली अवस्थी प्रो० वी०सी० एवं डीन डॉ० सुधीर कुमार , डॉ० अरुण सिंह एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।