लखनऊ – प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस पर प्रदेश में संचालित महत्वपूर्ण 102 एम्बुलेंस सेवा ने प्रदेश में 38000 प्रसूताओं को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव करवाने में मदद की। लखनऊ में यह संख्या 441 रही। तत्काल एम्बुलेंस सेवा मिलने से गंभीर स्थित में रही कई प्रसूताओं का भी समय रहते सुरक्षित प्रसव हो सका।
प्रदेश में 102 एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था जीवीके ईएमआरआई के मुख्य परिचालन अधिकारी जितेंद्र वालिया ने प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस 9 जुलाई को 102 एंबुलेंस द्वारा लाभ पायी प्रसूताओं के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि एम्बुलेंस सेवा के लिहाज से भी मातृत्व दिवस एक विशेष दिन रहा, जिसमे पूरे प्रदेश में 38000 प्रसूताओं को एम्बुलेंस सेवा का लाभ प्राप्त हुआ।
प्रतापगढ़ में सबसे अधिक 1096,आजमगढ़ में 1058,गोंडा में 905, हरदोई में 865 ,गोराखपुर में 864 तथा बाराबंकी में 808 केस दर्ज किए गए। लखनऊ में 441 केसों में कई अति गंभीर मामलों में एम्बुलेंस में मौजूद प्रशिक्षित स्टाफ की देख रेख में प्रसूताओं को समय रहते निकटतम अस्पताल पहुंचा कर सुरक्षित प्रसव करवाया गया। संस्था के यूपी हेड जितेंद्र वालिया ने बताया कि प्रदेश में 102 की कुल 2270 तथा लखनऊ में 34 एम्बुलेंस संचालित की जा रही है ,जिनसे अब तक करीब 2 करोड़ महिलाओ को सेवा का लाभ मिल चुका है ।उक्त जानकारी संस्था के मीडिया सलाहकार आनन्द दीक्षित द्वारा जारी की गई।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.