मथुरा में व्यापारी के हत्यारे गिरफ्तार

0
690

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो व्यापारियों की हत्या कर करोड़ों रुपयों के आभूषणों एवं नकदी की लूट मामले में पुलिस ने रातभर दबिश देकर बदमाशों से मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफतार कर उनसे लूटकाण्ड में इस्तेमाल किये गये हथियार एवु लूटा गया माल व नकदी बरामद कर ली है। पुलिस की इस उपलब्धि पर जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी है,वहीं पीड़ित परिवारों सहित व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार पुलिस को घटना के बाद से ही सूत्र हाथ लग रहे थे वे लूटे गये व्यापारी की दुकान के निकट ही स्थित हनुमान गली में ही बदमाशों के होने का अंदेशा जता रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जेल में बंद एक अभियुक्त अनिल चतुर्वेदी तथा राकेश उर्फ रंगा की पत्नी सोना से मिले सुराग के आधार पर शुक्रवार शाम से पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी व दबिश के बाद मुख्य अभिुक्त रंगा व उसके साथी कामेश उर्फ चीनी, यूसुफ, आदित्य, आयुध के साथ धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस और बदमाशों के बीच घंटों लुका छीपी और गोलीबारी भी हुई जिसमें दो बदमाशों के साथ 7 पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। लूटकांड में मारे गये व्यापारी मेष अग्रवाल के पिता महेश अग्रवाल ने पुलिस और सरकार की तारीफ करते हुये कहा अब मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिली होगी।

Previous article3 साल बाद फिर CMS बने डॉ शंखवार
Next articleलेड विषाक्तता का प्रशिक्षण लेंगे नाइजीरिया के दो वैज्ञानिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here