बारिश में भी मथुरा के हुरिहारों ने गोपियों ने खेली लठामार होली

0
759

न्यूज। मथुरा में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद भी राधारानी की नगरी बरसाना में गोप गोपियों के जोश को कम नहीं कर सकी और हुरिहारों ने गोपियों के साथ जमकर होली खेली। बारिश की परवाह किये बगैर रंगीली गली में आज गायन , वादन और नृत्य की ािवेणी की चरम परिणति पर जब लठामार होली शुरू हुई तो वातावरण तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा।

Advertisement

जिलाधिकारी सर्वज्ञ रार्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि होली को देखते हुए सुरक्षा के पहले से ही चाक-चौबंद इंतजाम किए गये हैं। आज शाम तेल से चमचमाती लाठियां लिए ,नये लहंगा और फरिया से सजी गोपिकाओं ने हुरिहारों पर लाठियों से प्रहार उस समय करना शुरु कर दिया जब कि नगाड़े की ताल पर रसिया गायन “”फाग खेलन बरसाने आए हैं नटवर नन्द किशोर”” के मध्य हुरिहारों ने गोपिकाओं पर रंग डालकर न/न केवल उनके नये वस़्ा बिगाड़ना शुरू कर दिया बल्कि उन्हें एक प्रकार से चिढ़ाना शुरू कर दिया । रंगीली गली का मनोहारी दृश्य देखकर दर्शक खुशी से झूम रहे थे। बहुत से दर्शकों के लिए भी महिलाओं द्वारा पुरूषों की लाठियों से पिटाई करने का अनुभव जीवन का पहला अनुभव था।
रंगीली गली का दृश्य बड़ा मनोहारी था। जहां नयी नवेली गोपियां युवा गोपों पर लाठियों से उछल उछल कर प्रहार कर रही थीं वहीं गोप चमड़े की ढ़ालों से उनके प्रहार को न/न केवल रोक रहे थे, बल्कि उनसे और अधिक प्रहार करने को कह रहे थे। कभी लाठियों का प्रहार करते करते गोपियां थक जाती तो कभी प्रहार झेलते झेलते गोप पीछे हट जाते। हंसी ठिठोली की यह होली सूर्यास्त होते ही “”नन्द के लाला की जय”” से समाप्त हुई।

लठामार होली शुरू होेते ही रंगीली गली में आनन्द की वर्षा होने लगी। दर्शक इसलिए प्रसन्न थे कि उन्हें श्यामाश्याम की अनूठी लठामार होली देखने को मिल रही थी तो नई नवेली गोपियां इस अनूठे कार्यक्रम में पहली बार भाग लेने के लिए खुश थी। इस लठामार होली मे कई ऐसी भी गोपियां थीं जो पूर्व में तीन दर्जन से अधिक बार लठामार होली खेल चुकी हैं।
आज सुबह लठामार होली शुरु होने के पहले नन्दगांव के हुरिहार नन्दबाबा मंदिर में आशीर्वाद लेकर बरसाना रवाना हुुए। बरसाना में पीली पोखर पहुंचने पर उनका बरसानावासियों ने स्वागत किया तथा हुरिहारों ने अपनी ढाल और पगड़ी आदि ठीक की । इसके बाद वे लाड़ली जी मंदिर पहुंचे जहां समाज गायन में भाग लेने के बाद वे लठामार होली खेलने के लिए रंगीली गली पहुंचे और गोपिकाओं से हंसी ठिठोली कर उन पर रंग डालने का प्रयास किया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबैंकों का विलय एक अप्रैल से होगी प्रभावी: सीतारमण
Next articleकोरोना: पीजीआई में शुरू आइशोलेशन वार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here