लखनऊ – गोमती नगर के डा. राम लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों का भोजन दिये जाने में गड़बड़ी पकड़ी गयी है। संस्थान में गरीबों को भोजन अस्पताल की कैंटीन से आपूर्ति की जाती है। जांच में अस्पताल की कैंटीन बिना खाद्य लाइसेंस के चलती पायी गयी। इस पर एफएसडीए की टीम ने जवाब-तलब किया। लोहिया संस्थान के भर्ती मरीज को अस्पताल की कैंटीन से भोजन आपूर्ति की जाती है। संस्थान के पास कोई मेडिकोज को भोजन देने वाले मेस के अलावा मरीजों को भोजन देने वाली कैंटीन नहीं है। अस्पताल से भोजन दिये जाने के बाद मरीज की खाने में कीड़ा निकला था। इसकी सात अप्रैल को मरीज ने मामले की शिकायत सीएम की ट्वीटर व पोर्टल पर कर दी।
वहां से सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया। आठ अप्रैल को एफएसडीए की टीम में शामिल सुरेश मिश्रा व मिश्री लाल ने अस्पताल की कैंटीन के साथ ही संस्थान की मेस का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य लाइसेंस नहीं मिला। इसके अलावा कैंटीन में मरीजों को दिए जाने वाला मैन्यू कहीं चस्पा नहीं मिला। यहीं नही खाद्य पदार्थ गंदगी में रखे मिले। स्टोर में रखे खाद्य पदार्थो में चूहे की बीट भारी तादाद में मिली। ऐसे ही पेस्ट कंट्रोल सिस्टम भी ध्वस्त मिला। वहीं स्टोर रूम में खाद्य पदार्थों के बीच कबाड़ भी रखा मिला। फ्रिज में भी साफ-सफाई लम्बे अर्से से नहीं की गयी थी। वहां पर साथ ही ड्रेनेज सिस्टम भी गड़बड़ मिला। इसके बाद जांच टीम ने संचालक को नोटिस जारी किया है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.