लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने के लिए फरियाद कर रहे मरीज की राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुन ली। राज्यमंत्री वहंा किसी मरीज को देखने के लिए पहुंचे आैर मरीज की फरियाद पर उन्होंने मरीज को भर्ती करा दिया। बांदा निवासी बृजेश कुमार (35) को सिर दर्द की समस्या का स्थानीय स्तर पर इलाज न होने पर केजीएमयू पहुंचा था। यहां पर जांच के दौरान पता चला कि उसके दिमाग में ट्यूमर है। इसके बाद न्यूरो सर्जरी विभाग में सर्जरी की गयी। बृजेश के पिता रामऔतार का आरोप है कि आयुष्मान का कार्ड होने के बाद भी उसे निशुल्क इलाज नहीं मिला, जब कि दस्तावेज सभी जमा करा लिये गये।
सर्जरी के बाद उसे सिंकाई के लिए रेडियोथेरेपी विभाग भेजा गया, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इस पर वह केजीएमयू आया और रेडियोडायग्नोसिस विभाग के सामने फर्श पर पड़ा रहा। इस बीच उसके पिता डाक्टरों के यहां फरियाद लगाते रहे, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी आैर न ही आयुष्मान योजना के तहत उसका इलाज शुरू किया गया। बताते है कि शनिवार को किसी मरीज को हालचाल लेने पहुंचे राज्यमंत्री मोहसिन रजा केजीएमयू पहुंचे। इस बीच बृजेश के पिता रामऔतार व अन्य परिजनों को मिल गयी।
वह सब राज्य मंत्री से भी भर्ती कर इलाज कराने की फरियाद कराने के लिए पहुंच गये। राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने उनकी बात सुन कर ड्यूटी पर तैनात पीआरओ को बुलाया। इसके बाद उसे जल्द से जल्द मरीज को भर्ती कराने को कहा। यही नहीं उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज का निर्देश दिया। इसके बाद शाम करीब पांच बजे बृजेश को रेडियोथेरेपी विभाग में भर्ती किया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.